सीतापुरः जिले के मिश्रिख स्थित देवा मैरिज लांन में अहिल्याबाई सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में 60 रुपये पेट्रोल था. जब 30 पैसे बढ़ते थे तो ये लोग कपड़े उतार कर धरना देते थे. स्मृति इरानी गैस सिलेंडर लेकर घूमती थीं और चूड़ी प्रधानमंत्री को भेजती थीं. अब वो पीएम मोदी को चूड़ी भेजकर दिखाएं तो मैं मानूगा कि कोई नेता हैं.
इस समय बीजेपी सरकार के पास हिंदू और मुस्लिम के अलावा और कोई मुद्दा नहीं बचा है. दुनिया में पीएम मोदी नंबर एक के झूठे हैं और यूपी के सीएम नंबर 2 के झूठे हैं. सरकार बनने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था हर खाते में 15,00,000 रुपए आएंगे और दो करोड़ नौकरी प्रतिवर्ष दी जाएगी. महंगाई घटाई जाएगी, लेकिन इसके सब कुछ उल्टा हुआ. महंगाई इस समय अपने चरम सीमा पर है और वैश्विक महामारी के समय में गरीब आदमी गैस सिलेंडर खरीदने में असमर्थ है. बीजेपी के लोग झूठ बोलने वाले लोग है. मोदी को लोग यशस्वी प्रधानमंत्री कहते हैं. ये किस बात के यशस्वी हैं. भारतीय जनता पार्टी के जितने भी दलाल हैं, 420 हैं, फ्राड हैं. इन्हीं लोगों के लिए पीएम मोदी यशस्वी हैं. यह लोग गरीबों के लिए जहर साबित हो रहे हैं. महगाई के चलते देश में भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है.