सीतापुर: जिले में बाढ़ पीड़ितों को आवास उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने दावा किया है कि शारदा और घाघरा नदी के कटान से बेघर हुए पीड़ितों को आशियानें दिलाए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें झुग्गी-झोपड़ी में रहने से बचाया जा रहा है.
सीतापुर: कटान से बेघर हुए लोगों को भाजपा विदायक ने दिलाए आशियाने - cm housing scheme
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बाढ़ पीड़ितों को पीएम आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता दी गई है. यहां के विधायक का कहना है कि कटान प्रभावित क्षेत्र में पीड़ितों को लगातार मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
पीड़ितों को मिल रहे आशियानें.
पीड़ितों को मिल रहे आशियानें
- हर साल शारदा और घाघरा नदी अपना रौद्र रूप धारण कर बाढ़ और कटान के जरिए गांजरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तबाही मचाती है.
- कटान के कारण लोगों के आशियानें और कृषि योग्य जमीनें नदी की धारा में समा जाती हैं.
- बाढ़ से ग्रस्त पीड़ितों को खुले आसमान के नीचे या फिर झुग्गी झोपड़ी में रहने पर मजबूर होना पड़ता है.
- सरकार ने पीड़ितों के लिए अलग से मदद करने का भरोसा दिलाया था.
- भाजपा विधायक का दावा है कि इन कटान पीड़ितों को पीएम आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता दी गई है.
- विधायक का कहना है कि करीब 6 सौ कटान पीड़ितों को अब तक विस्थापित कराया जा चुका है.
- उन्होंने बताया कि कटान प्रभावित क्षेत्र में पीड़ितों को लगातार मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
- विधायक का कहना है कि जिन लोगों को आवास नहीं मिला है, उनके लिए भी आवासों का भी इंतजाम कराया जाएगा.