उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं को न्याय के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता: सुनीता बंसल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल दौरे पर पहुंची. इस दौरान उन्होनें जनपद में महिलाओं के लिए चल रही योजनाओ का भी निरीक्षण किया.इस दौरान ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.

महिला आयोग का मकसद महिलाओं को न्याय दिलाना.

By

Published : Nov 7, 2019, 7:30 PM IST

सीतापुर:राज्य महिला आयोग न सिर्फ महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है बल्कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिलाने के लिए हरसंभव कोशिश करने में जुटा हुआ है. इस बाबत योजनाओं का मौके पर जाकर निरीक्षण करने की कार्यवाही भी की जा रही है ताकि गड़बड़ियों को रोका जा सके.यह बातें जनपद दौरे पर आई राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कही.देखिए ईटीवी भारत की एक्सक्लुसिव खबर...

महिला आयोग का मकसद महिलाओं को न्याय दिलाना.

आयोग का मकसद महिलाओं को न्याय दिलाना
जनपद के दौरे पर आई राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता बंसल ने ईटीवी भारत से ख़ास बातचीत की, उन्होंने बताया कि आयोग का मकसद उन महिलाओं को न्याय दिलाने का है,जो घरेलू हिंसा और दहेज़ उत्पीड़न जैसी घटनाओं का शिकार होती हैं.उन्होंने बताया कि सरकार जननी सुरक्षा योजना औऱ कन्या सुमंगला योजना जैसी जो योजनाएं संचालित कर रही है. महिलाओं से उनका फीडबैक लिया जा रहा है. यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है अथवा नहीं. जहां पर भी कोई कमी या गड़बड़ी पाई जाती है उसके संबंध में शासन को अवगत कराया जा रहा है. राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले पुष्टाहार आदि के बारे में भी दौरे के दरमियान जानकारी हासिल की जा रही है. उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि स्थानीय प्रशासन महिलाओं से जुड़े मामलों की बेहद संजीदगी से सुनवाई करके उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में बेहतर काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details