सीतापुर:संदना थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से तेंदुए के छिपे होने को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. शनिवार तड़के शौच के लिए खेत गए एक व्यक्ति की तेंदुए के हमले से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर वन विभाग एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है.
सीतापुर: तेंदुए के हमले से अधेड़ की मौत - तेंदुए के हमले से व्यक्ति की मौत
सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के शौच के लिए खेत में गए एक व्यक्ति की तेंदुए के हमले से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर वन विभाग एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल तेंदुए की छानबीन की जा रही है.
यह घटना संदना थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर का है. स्थानीय निवासी नूर मोहम्मद (45) शनिवार की सुबह शौच के लिए गांव के बाहर खेत में गया था. इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. हमले में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. गांव वालों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी आर.बी. सुमन, रेंजर प्रदीप कुमार अवस्थी, फारेस्टर इस.रन. शुक्ला और लेखपाल हरीश चंद्र मौके पर पहुंचे. गौरतलब है कि पिछले करीब एक सप्ताह से इस क्षेत्र में तेंदुए की आमद देखी जा रही थी. उसके पगचिन्हों के आधार पर तलाश भी की गई थी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका था. वहीं इस घटना ने एक बार फिर वन विभाग की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.