सीतापुर: सीतापुर के सिधौली पहुंची समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष जूही सिंह का पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने, भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा. कहा-कल सिधौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए थे. वो ऐसी पार्टी के मुख्यमंत्री हैं जो खुद अपने कमल के फूल का रंग बदल लेती है. कभी नारंगी होता है अब वह सफेद हो गया है. तंज कसते हुए कहा इस बार जब इवीएम खुले तो मुख्यमंत्री अपना सामान पैक कर गोरखपुर चले जाएंगे.
जूही सिंह ने कहा सिधौली विधानसभा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाएगी. साथ ही उन्होंने सपा की आगामी नीतियों को बताया. तंज कसते हुए कहा इस बार जब इवीएम खुले तो मुख्यमंत्री अपना सामान पैक कर गोरखपुर चले जाएं, कोई मना नहीं है. हम इस सरकार को बदलने निकले हैं. इस बार समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश सरकार बनाएगी. इसे कोई नहीं रोक सकता. जूही ने कहा योगी सरकार का जो विगत चार वर्षों का काम है वो असफल रहा. जनता उनकी सरकार में बेरोजगार और असहाय महसूस कर रही है. योगी सरकार का विगत चार वर्षों का काम असफल रहा है.