सीतापुर: बुधवार को सुहागिन महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण करवा चौथ का त्योहार है. इस त्योहार को लेकर महिलाओं की खरीदारी जोरों पर है. इस कारण कोरोना काल से सूने पड़े बाजारों में खासी रौनक और चहल-पहल दिखाई दे रही है. व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी से व्यापारियों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाओं की सबसे ज्यादा भीड़ ज्वैलरी और साड़ियों की दुकान पर देखने को मिल रही है.
साड़ी-लहंगे की जमकर खरीदारी
ईटीवी भारत की टीम ने जब शहर के मुख्य बाजार का जायजा लिया तो साड़ियों की दुकान पर महिलाओं की भारी भीड़ खरीदारी करते हुए दिखाई दी. साड़ी विक्रेता जीवेश साहनी ने बताया कि कोरोना काल के बाद अनलॉक में पहली बार महिलाओं की खरीदारी ने इतना जोर पकड़ा है. चूंकि आने वाले दिनों में धनतेरस, दीपावली और भाईदूज जैसे प्रमुख त्योहार हैं. इसलिए महिलाएं इस करवा चौथ के त्योहार पर ही साड़ी, लांचा, लहंगा और फैंसी ड्रेस की जमकर खरीदारी कर रही हैं. बनारसी और सिल्क की साड़ियां भी उनकी पसंद हैं. उनके लिए नई डिजाइनों के कपड़े भी बाजार में उपलब्ध हैं.