सीतापुर :अटरिया थाना क्षेत्र में नीलगांव चौराहे के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवारों को कुचल दिया. सड़क हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी सिधौली ले गई. जहां डॉक्टरों ने घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
सीतापुर : डीसीएम ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत - two people injured in road accident
अटरिया थाना क्षेत्र के अंर्तगत नीलगांव चौराहे के पास डीसीएम ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी सिधौली से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है.
डीसीएम ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, दो घायल
अटरिया थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव से बाइक पर तीन लोग सवार होकर वापस बेलवा गांव जा रहे थे. तभी अटरिया लालपुर रोड पर भूसा भरी डीसीएम चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की. इस चक्कर मेंडीसीएमअनियंत्रित हो गई, जिससे सामने से आ रही बाइक सवारों को रौंद दिया.