सीतापुर: एक सर्वेक्षण में पूरे जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित 139 ऐसे स्कूल पाये गए हैं. जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुज़री हुई है. ऐसे विद्यालयों की सूची विद्युत विभाग को भेज दी गई है.
खतरे में नौनिहालों का जीवन-
- स्कूलों में करीब 28 हजार नौनिहाल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.
- स्कूल की छतों के ऊपर से एचटी लाइन गुज़रने के कारण कभी भी तार टूटने का अंदेशा बना रहता है.
- एचटी लाइन का तार टूटने से खतरे की आशंका भी रहती है.
- इन स्कूलों में छोटे छोटे छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं.
- जिसके चलते छात्रों और शिक्षकों को जीवन भय बना रहता है.
- स्कूलों की सूची तैयार कर जिलाधिकारी और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को लिखित सूचना भेज दी गई है.
- खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से आगे जैसा भी निर्णय होगा उसका अनुपालन कराया जाएगा.