उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम पहुंची सीतापुर, कोविड-19 की तैयारियों का लिया जायजा

सीतापुर जिले में स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम ने शुक्रवार को दौरा किया. यहां आकर कोविड-19 को लेकर तैयारियों की समीक्षा की.

स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने किया सीतापुर का दौरा.
स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने किया सीतापुर का दौरा.

By

Published : Apr 18, 2020, 5:54 AM IST

सीतापुर:भारत सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम ने शुक्रवार को जिले का दौरा किया और जिला स्तर पर कोविड-19 की तैयारियों का जायजा लिया. इस टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली की टीम ने यहां आकर कोविड-19 को लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया. इस टीम ने कोविड एल-1 हास्पिटल, एमजे ग्राण्ड मैरिज हाल खैराबाद और जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर कोविड-19 के लिए की गयी तैयारियों को देखा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की इस टीम में चार लोग शामिल रहे.

टीम ने जिले में कोरोना के मरीजों की स्थिति, उनके उपचार और भविष्यगामी तैयारियों की विस्तार से जानकारी हासिल की और दिशानिर्देश भी दिए. सीएमओ के अनुसार टीम ने यहां की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया.

जिले में अब तक 14 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिसके चलते खैराबाद और बिसवां क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित है और इन इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details