सीतापुर: प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल सोमवार को सीतापुर के दौरे पर आ रही हैं. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल दोपहर 1 बजे राजभवन से सीतापुर रवाना होंगी और तीन बजे पहुंचेंगी.
सीतापुरः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी नैमिषारण्य का दौरा, तैयारियां पूरी - सीतापुर दौरे पर आनंदी बेन पटेल
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल सोमवार को सीतापुर के दौरे पर रहेंगी. उनके आगमन को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल
डेढ़ घण्टे नैमिषारण्य में रुकने के बाद वे वापस चली जाएंगी. नैमिषारण्य की यह यात्रा उनकी धार्मिक यात्रा मानी जा रही है. इस दौरान वे प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकती हैं. प्रशासन ने उनके दौरे के मद्देनजर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.