सीतापुरःजनपद मेंतेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार छात्रा की मौत हो गई. छात्रा पिता के साथ आरएमपी महाविद्यालय में सर्टिफिकेट लेने आई हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
तालगांव थाना क्षेत्र के करसेवरा की रहने वाली 20 वर्षीय छात्र शिल्पी देवी आरएमपी महाविद्यालय की बीए की छात्रा थी. मंगलवार को वह जब पिता राम सेवक के साथ महाविद्यालय में योगा का सर्टिफिकेट लेने आई हुई थी. शिल्पी जब पिता के साथ घर वापस जा रही थी. तभी शहर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी.