उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण का समापन - डीएम विशाल भारद्वाज

सीतापुर में रविवार को मिशन शक्ति अभियान के 9 दिवसीय प्रथम चरण का समापन हुआ. कार्यक्रम में डीएम विशाल भारद्वाज ने शक्ति योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

महिला को प्रमाण पत्र देते डीएम विशाल भारद्वाज.
महिला को प्रमाण पत्र देते डीएम विशाल भारद्वाज.

By

Published : Oct 26, 2020, 9:17 AM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के 9 दिवसीय प्रथम चरण का रविवार को समापन हुआ. कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. समारोह के दौरान शक्ति योद्धाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए डीएम विशाल भारद्वाज ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन प्रदान कराना है. डीएम ने कहा कि अभी तक सभी विभागों के सम्मिलित प्रयासों से अभियान अपने उद्देश्यो को पूर्ण करने में सफल हुआ है. उन्होंने आगे सभी चरणों मे भी बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभान्वित किये जाने के लिए प्रेरित किया.

समाज के लिये आदर्श है शक्ति योद्धा

डीएम ने कहा कि सभी शक्ति योद्धा समाज के लिये आदर्श हैं और अपने प्रयासों से सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षा, शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने की दिशा में भी प्रयास करना होगा, तभी मिशन शक्ति का अपने उद्देश्य में पूर्णतया सफल हो सकेगा. इसके उपरांत डीएम ने सभी को शपथ दिलाते हुए कहा कि वह अपने बेटे और बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें. बच्चों को बचपन से ही जीवन के नैतिक मूल्य सिखाएं. सही गलत का भेद बतायें. जिस प्रकार से अपनी बेटी को स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखने के लिये कहते हैं, उसी प्रकार से अपने बेटों को भी अनुशासन में रखते हुए उसकी दैनिक गतिविधियों पर पूरा ध्यान रखें.

इनको मिला शक्ति योद्धा का सम्मान

सम्मानित होने वाले शक्ति योद्धाओं में अंजना सिंह, मधू सिंह, साक्षी शुक्ला, दीपिका नाग, अंजुम परवीन, रामानन्द गुप्ता, संजय कुमार द्विवेदी, अनूप कुमार सिंह, खलीलुल्लाह, शबीना फात्मा, रेनू कौशल, रीता प्रभाकर, विजय लक्ष्मी दुबे, सुमित्रा सिंह, कंचन लता रस्तोगी, सुमन लता, सुनीता, उर्मिला देवी, निम्मी देवी, डिम्पल साहनी, नीलम कुमारी, नीलम यादव, रिचा तिवारी, रेनू अवस्थी, निर्मला भार्गव, रुचि अवस्थी, संकेत वर्मा, रचना रस्तोगी, अंजू गुप्ता, सुचिता शर्मा, सपना शर्मा, सुनीता भार्गव, साधना दीक्षित एवं ममता देवी आदि शामिल रहे.

कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के शक्ति योद्धा उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details