सीतापुर:प्रदेश के 826 विकास खंडों में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं. इस दौरान कई जगहों से बवाल और सपा और भाजपा समर्थकों के बीच मारपीट की खबरें आ रही हैं. ताजा मामला सीतापुर जिले के थाना कमलापुर के कसमंडा ब्लॉक का है. यहां गुरुवार को नामांकन करने जा रही निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी को रोकने के लिए कई राउंड फायरिंग हुई और हथगोले दागे गये. बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है . वहीं मुन्नी देवी के नाराज समर्थकों ने हाईवे जाम कर दिया.
यूपी के सीतापुर में 19 ब्लॉकों पर नामांकन किया जा रहा है. इस दौरान कसमंडा ब्लॉक में बवाल हो गया. बताया जा रहा है कि जब भाजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी अपना नामांकन करने के बाद ब्लॉक से चली गईं. उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी मुन्नी देवी नामांकन करने ब्लॉक के अंदर जा रही थी तभी उन्हें रोक दिया गया. मुन्नी देवी को रोंकने वाले भाजपा प्रत्याशी गुड्डी देवी के समर्थक बताए जा रहे हैं.
इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच पहले तो कहासुनी हुई उसके बाद मारपीट होने लगी. देखते ही देखते गोलियां चलने लगी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठियां भी भांजनी पड़ीं. बताया जा रहा है कि मुन्नी देवी भाजपा से टिकट मांग रहीं थी, लेकिन भाजपा ने गुड्डी देवी को टिकट दिया. जिसके बाद मुन्नी देवी निर्दलीय ही नामांकन करने जा रहीं थी.