उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में लगी आग, तीन झुलसे - सीतापुर ताजा खबर

सीतापुर की कोतवाली इलाके के मोहल्ला ब्राह्मणी टोला में सिलेंडर लीक होने से घर मे आग लग गई. आग लगने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घर की गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया.

घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में लगी आग.
घरेलू गैस सिलेंडर में लीकेज से घर में लगी आग.

By

Published : Jun 1, 2021, 10:19 PM IST

सीतापुर: जिले की कोतवाली इलाके के मोहल्ला ब्राह्मणी टोला में सिलेंडर लीक होने से घर मे आग लग गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए और घर की गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. आनन-फानन में उन्हें बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

सिलेंडर लीक होने से लगी आग
कोतवाली अंतर्गत बिसवां के मोहल्ला ब्राम्हणी टोला निवासी कौशलेंद्र मिश्रा के घर पर रामायण का पाठ हो रहा था. उनकी पत्नी रेखा मिश्रा और उनकी रिश्तेदार रेनू मिश्र अगल बगल बैठी थी और खाने की तैयारी कर रही थी. उन्होंने जैसे ही गैस जलाई सिलेंडर लीक होने के चलते सिलेंडर ने आग पकड़ ली और आग लग गई. दोनों महिलाएं आग की चपेट में आ गई. आग लगी देख लोग आग बुझाने लगे और वो भी गम्भीर रूप से झुलस गए.

इसे भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या

घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस बल और अग्निशमन की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी भीषण थी कि सिलेंडर करीब एक घण्टे तक जलता रहा और घर का सारा सामान देखते देखते स्वाहा हो गया. कौशलेंद्र मिश्रा ने बताया की गैस सिलेंडर लीक होने से आग लगी थी, जिसमें उनके घर में रखी हुई बीस हजार की नकदी घर का सारा सामान एवं जेवर भी जलकर स्वाहा हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details