उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: 12 लकड़ी की दुकानों में लगी आग, लाखों का समान जलकर राख

सीतापुर जिले के शहर कोतवाली इलाके में गुरुवार को करीब 12 लकड़ी की दुकानों में आग लग गई. देखते ही देखते सभी दुकानें धू-धू कर जलने लगी. दमकल की चार गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

12 लकड़ी की दुकानों में लगी आग.
12 लकड़ी की दुकानों में लगी आग.

By

Published : Apr 9, 2020, 6:29 PM IST

सीतापुर:शहर कोतवाली इलाके में रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित करीब एक दर्जन लकड़ी की दुकानों में भीषण आग लग गई, जिसमें यह दुकानें जलकर राख हो गई. यह दुकानें वाहन बनाने वाले मैकेनिकों की थीं, जो सड़क के किनारे खोखे रखकर काम करते थे. लॉकडाउन के कारण यह दुकानें इन दिनों बन्द थीं.

यह आग गुरुवार को लगी, जिसमें तेज हवा के कारण कुछ ही देर में लगभग एक दर्जन दुकानें धू-धू कर जलने लगीं. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. दमकल की चार गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और आग के विकराल रूप को नियंत्रित किया.

12 लकड़ी की दुकानों में लगी आग.

सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने बताया कि फिलहाल आग को काबू में कर लिया गया है. इनमें आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. यह दुकानें वाहन मकैनिक, डेन्टर और पेंटर आदि की हैं.

इस मामले में जांच के बाद यह देखा जाएगा कि किन कारणों से आग लगी है. यदि किसी ने जानबूझकर आग लगाई होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details