सीतापुर:जिले केविकास खण्ड मिश्रिख क्षेत्र के 33/11 केबी देवगंवा पावर हाउस का सैकड़ोंं किसानों ने घेराव किया. सूचना पर पहुंचे कुतुब नगर चौकी इंचार्ज सन्त कुमार सिंह के काफी समझाने के बाद किसानों को वापस भेजा गया. रविवार को सैकड़ों किसान पावर हाउस पहुंचे, जिनकी गन्ने की फसल बिजली आपूर्ति न होने के कारण सूख रही थी. किसानों ने यहां जमकर प्रदर्शन किया.
सीतापुर: बिजली सप्लाई बाधित, नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन
सीतापुर जिले के विकास खण्ड मिश्रिख क्षेत्र के देवगंवा पावर हाउस का सैकड़ों किसानों ने घेराव किया. किसानों का कहना है कि बिजली न मिलने के कारण गन्ने की सिंचाई नहीं हो पा रही हैं और फसलें सूख रही हैं.
बिजली सप्लाई न मिलने से किसानों में नाराजगी
लो वोल्टेज की समस्या
परेशान किसानों कहना है कि सिर्फ 5 से 6 घंटे ही बिजली गांव में आ रही है. गांवों में लो वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है. बिजली न मिलने के कारण गन्ने की सिंचाई न हो पा रही है और खेत में फसलें सूख रही हैं. जेई सन्तोष मौर्य ने बताया कि लोड ज्यादा होने के कारण यह समस्या आ रही है. जिले से सूचना मिली है कि सोमवार तक समस्या को ठीक करा दिया जाएगा.