सीतापुर:जिले में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है. कमलापुर थाना क्षेत्र के शाहजलालपुर में लगभग 1000 लीटर अल्कोहल के साथ 5 तस्करों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अल्कोहल की शुद्धता शत प्रतिशत के करीब पाई गई है. ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की है. जिला आबकारी अधिकारी सुनील दुबे के नेतृत्व में बहुत ही गोपनीय तरीके से इस कार्य को अंजाम दिया गया.
सीतापुर: एक हजार लीटर अल्कोहल के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार - सीतापुर आबकारी विभाग
यूपी के सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के शाहजलालपुर में लगभग 1000 लीटर अल्कोहल के साथ 5 तस्करों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अल्कोहल की शुद्धता शत प्रतिशत के करीब पाई गई है.
1000 लीटर अल्कोहल के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार.
दरअसल, कमलापुर थाना क्षेत्र के शाहजलालपुर कस्बा स्थित शुक्ला ढाबा पर देर रात जब टैंकर से अल्कोहल उतारने के लिए तस्कर टैंकर का इंतजार कर रहे थे, उसी समय आबकारी विभाग ने छापा मारकर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से विभाग ने लगभग 1000 लीटर के करीब अल्कोहल जब्त किया है. उसके बाद आबकारी विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ कमलापुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.