सीतापुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद इन दिनों वीडियो जूम एप के जरिए लोंगो से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. शाहजहांपुर स्थित अपने आवास से आज उन्होंने महोली और हरगांव विधानसभा क्षेत्र के तमाम नेताओं, व्यापारियों, पत्रकारों और जनता से बातचीत कर उनका हाल जाना.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीतापुर के लोगों से जुड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री - कोविड-19
यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने शनिवार को सीतापुर जिले के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद
इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पाठ पढ़ाते हैं. साथ ही लोगों के कोरोना के बारे में वर्तमान स्थिति से जागरूक करते हुए एहतिया बरतने की भी हिदायत देते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री के मुताबिक भविष्य में प्रदेश के दूसरे जिलों के लोगों से भी संवाद स्थापित करने के लिए लोंगो के सूची तैयार की जा रही है.