उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीतापुर के लोगों से जुड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने शनिवार को सीतापुर जिले के लोगों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना.

sitapur news
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद

By

Published : Apr 19, 2020, 9:29 AM IST

सीतापुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद इन दिनों वीडियो जूम एप के जरिए लोंगो से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं. शाहजहांपुर स्थित अपने आवास से आज उन्होंने महोली और हरगांव विधानसभा क्षेत्र के तमाम नेताओं, व्यापारियों, पत्रकारों और जनता से बातचीत कर उनका हाल जाना.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों से की बात
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विनीत दीक्षित ने बताया कि लॉकडाउन के चलते 13 अप्रैल से लगातार पूर्व केंद्रीय मंत्री लोगों से बातचीत कर उनकी समस्या सुन रहे हैं. जूम एप (zoom app) के जरिए लगभग 300 लोगों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से बातचीत की. इस माध्यम से वे रोजाना करीब 50 लोगों से संवाद करते हैं. इस दौरान वे लोंगो से उनके परिवार का हालचाल, स्वास्थ्य और अन्य तकलीफों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लोगों से की बात

इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पाठ पढ़ाते हैं. साथ ही लोगों के कोरोना के बारे में वर्तमान स्थिति से जागरूक करते हुए एहतिया बरतने की भी हिदायत देते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री के मुताबिक भविष्य में प्रदेश के दूसरे जिलों के लोगों से भी संवाद स्थापित करने के लिए लोंगो के सूची तैयार की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details