सीतापुर:25 जनवरी 2021 को 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा. जिसमें युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये जिले में स्थित कालेजों, महाविद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में किया जाएगा. यह जानकारी डीएम विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान दी. जहां उन्होंने अधिकारियों को समय से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए.
डीएम विशाल भारद्वाज ने बताया कि अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए डिजीटल, इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया के जरिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में ऑनलाइन गेम्स, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता आदि का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा. इस प्रयोजन हेतु जनपदों द्वारा कॉलेजों के प्रधानाचार्य/निदेशकों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाए.
मतदाताओं को आसानी से सूचना उपलब्ध कराए जाने हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2021 के अवसर पर ई-एपिक की शुरूआत की जाएगी. ई-एपिक को मोबाइल/ कम्प्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकेगा और इसमें दो क्यू आर कोड होंगे. आगे से सभी नए निर्वाचकों को उनके साधारण एपिक के साथ-साथ ई-एपिक जारी किया जाएगा.
25 जनवरी 2021 के पश्चात ई-एपिक डाउनलोड करने के इच्छुक व्यक्ति वोटर पोर्टल, एनवीएसपी अथवा वोटर हेल्पलाइन एप के जरिए उनके अनुरोध पर ओटीपी प्रमाणन के आधार पर ई-एपिक डाउनलोड हो सकेगा. प्रवासी मतदाताओं का मौजूदा डेटा बेस के सत्यापन/अद्यतन के उपरांत ई-एपिक प्रदान किया जाएगा.