सीतापुर: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद लोग अपने-अपने घर जाने के लिए बाहर निकल रहे हैं. जनपद के तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों से प्रदेशों में दिहाड़ी मजदूरी करने गए सैकड़ों की तादात में श्रमिक अपने गांव लौटे हैं.
कोरोना के चलते बाहरी प्रदेशों से आए श्रमिकों को गांव में प्रवेश से किया मना
देशभर में हुए लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग अपने-अपने घर जाने के लिए बाहर निकले. वहीं लॉकडाउन के छठे दिन बाद घर-वापसी के दौरान गांव वालों ने महामारी के चलते बाहरी प्रदेशों से आए कई श्रमिकों को गांव में प्रवेश से मना कर दिया. साथ ही लोगों को गांव में न आने के लिए बैनर लगाकर गांव को लॉक कर दिया.
ऐसे लोगों को गांव के बाहर ही रहना होगा कोरेंटाइन
क्षेत्र के मछरेहटा ब्लाक की भदेभर व गोंदला मऊ ब्लाक की कल्ली ग्राम पंचायत के प्रधानों ने गांव के बाहर सड़क पर बैरियर लगाया. उन्होंने लिखित सूचना के बोर्ड लगाकर गांव वालों का सख्त पहरा लगा दिया है. इससे कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान गांव में प्रदेशों में नौकरी/दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही इस मामले के बाले में तहसील प्रशासन को भी सूचित किया है.