उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर लोकसभा सीट: इस बार राष्ट्रीय, स्थानीय और जातिगत समीकरणों की होगी अहम भूमिका

सीतापुर संसदीय लोकसभा सीट पर अंतिम दौर में चुनाव होने को है. सभी राजनीतिक पार्टियां इस संसदीय सीट पर मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रयासरत हैं. वहीं इस सीट पर त्रिकोणीय रण होता नजर आ रहा है.

शहर में जगह-जगह लगे पोस्टर

By

Published : May 4, 2019, 3:03 PM IST

सीतापुर : संसदीय सीट सीतापुर का चुनाव अंतिम दौर में है. यहां 6 मई को मतदान होना है. इस चुनाव में अपनी जीत को लेकर यूं तो सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है, लेकिन यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इस चुनाव में स्थानीय के साथ ही राष्ट्रीय और जातिगत मुद्दे भी प्रभावी भूमिका में दिखाई दे रहे हैं.

सीतापुर लोकसभा सीट पर चुनावी समीकरण

सीतापुर से प्रत्याशियों की लीस्ट:

  • सीतापुर लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं मौजूदा सांसद राजेश वर्मा, गठबंधन से बीएसपी के प्रत्याशी हैं पूर्व मंत्री नकुल दुबे, कांग्रेस ने बसपा के टिकट पर कैसरजहां को बनाया उम्मीदवार.
  • सीतापुर लोकसभा सीट का जातिगत आंकड़ा: 23 प्रतिशत सामान्य, 27.9 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग, 28.1 प्रतिशत अनुसूचित जाति, 21 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता.
  • कुल मतदाता : 16 लाख 53 हजार 535 मतदाता.
  • बाढ़-कटान, औद्योगिक पिछड़ापन, रोजगार की कमी आदि हैं इस संसदीय क्षेत्र की मुख्य समस्या.

ABOUT THE AUTHOR

...view details