उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलितों के लिए विकास का स्वर्णिम काल है योगी और मोदी युग: निर्मल - केंद्र सरकार की स्टैंड अप इंडिया योजना

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लाभार्थियों को सिलाई मशीन वितरित करने पहुंचे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने योगी व मोदी युग को दलितों के लिए विकास का स्वर्णिम काल बताया. इस दौरान उन्होंने 26 सिलाई मशीन वितरित किए.

dr lalji prasad nirmal
डॉ लालजी प्रसाद निर्मल.

By

Published : Feb 27, 2021, 6:52 PM IST

सीतापुर : शनिवार को सिलाई मशीन वितरित करने पहुंचे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने प्रेस वार्ता में कहा कि योगी व मोदी युग दलितों के लिए विकास का स्वर्णिम काल है. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के अवसर के साथ-साथ आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं से इन वर्गों का सशक्तिकरण हो रहा है. केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के सबसे बड़े लाभार्थी अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग हैं. निर्मल ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना और केंद्र सरकार की स्टैंड अप इंडिया योजना से दलित उद्यमी बन रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने आंबेडकर को दिलवाया वैश्विक सम्मान
डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने दलितों को राजनीतिक भागीदारी देने का भी काम किया है. जहां एक तरफ पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसी भी दलित को विधान परिषद या राज्यसभा में नहीं भेजा और अपने संगठन में भी दलितों को स्थान नहीं दिया, वहीं भाजपा ने राज्यसभा, विधान परिषद और पार्टी संगठन में दलितों को स्थान देकर उनका सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती और महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है. सरकारें आती और चली जाती हैं, लेकिन बाबा साहेब के पंचतीर्थ को बचाने और उसे विश्व पटल पर लाने का काम किसी ने किया तो केवल नरेंद्र मोदी ने किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर को वैश्विक सम्मान दिलवाया. लन्दन स्थित डॉ. आंबेडकर का आवास को नीलाम होने से बचाकर उसे स्मारक के रूप में विकसित किया. डॉ. आंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थों यथा जन्मस्थल महू, शिक्षा स्थल 10 किंग्स हेनरी रोड लन्दन, दीक्षा स्थल नागपुर, निर्वाण स्थल 26, अलीपुर रोड, दिल्ली और चैत्यभूमि, मुंबई को भव्य स्मारकों का स्वरूप दिया.

'आदर्श ग्राम योजना से यूपी के 3749 गांवों का होगा विकास'
अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार में दलित बहुल्य गांवों का भी समग्र विकास हो रहा है. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत उत्तर प्रदेश के 3 हजार 749 गांवों को समग्र विकास के लिए चयनित किया गया है. इन गांवों में संपर्क मार्ग, विद्युतीकरण, आंगनबाड़ी, सोलर लाइट, शुद्ध-पेयजल आदि की सुविधा होगी. इसके लिए रुपये 239 करोड़ केंद्र सरकार ने अवमुक्त किया है, जिसके तहत इन गांवों का विकास होगा. सीतापुर में भी 41 गांव प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चिन्हित किए गए हैं. इसमें से 4 ग्रामों के लिए 38 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं.

परमवीर चक्र विजेता मनोज पाण्डेय के गांव में हेलीकॉप्टर से पहुंचे सैन्य अधिकारी, प्रतिमा का अनावरण जल्द

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, सहायक प्रबंधक उ.प्र. वित्त विकास निगम लि. विनोद कुमार वर्मा, मुन्ना अवस्थी सहित संबंधित अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details