सीतापुर: महिला हेल्पलाइन योजना 181 के क्रियान्वयन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित आला अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासनादेश में प्राविधानों के अनुसार आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, जिससे पीड़ित महिलाओं को तत्काल समुचित सहायता उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिया कि वन स्टाप सेन्टर में आने वालों का कोविड-19 टेस्ट प्राथमिकता के आधार पर किए जाने हेतु प्रबन्ध किया जाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
सीतापुर: महिला हेल्पलाइन योजना की डीएम ने की समीक्षा, कोविड-19 जांच के दिए निर्देश
यूपी के सीतापुर में महिला हेल्पलाइन योजना को लेकर डीएम की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में डीएम ने आला अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 टेस्ट प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए.
कोविड-19 के दृष्टिगत चिकित्सा सुविधाएं बेहतर करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक वर्मा को निर्देशित किया कि कोविड-19 के दृष्टिगत शासन से प्राप्त निर्देशानुसार और बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. जिला चिकित्सालय में भी डीएम ने आवश्यक प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सर्विलांस टीमों के काम पर सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा कोविड प्रोटोकाल के अनुसार शत-प्रतिशत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. जिलाधिकारी ने कहा कि कांटैक्ट ट्रेसिंग का कार्य पूरी गम्भीरता एवं तत्परता के साथ किया जाए. इसके साथ ही वन स्टॉप सेंटर की व्यवस्था को और चाक-चौबंद बनाया जाए.
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अश्विनी कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.