कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम सोमवार को जिला कारागार में आजम खान से जेल में मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आजम खान को भगवत गीता भेंट की. मुलाकात के बाद बाहर आने पर प्रमोद कृष्णन ने कहा कि वह उनका हालचाल जानने आए थे. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा.
जेल में सियासी मुलाकात : आजम ने खिलाए खजूर तो प्रमोद कृष्णम ने भेंट की भगवत गीता - Congress leader met Azam Khan
14:21 April 25
सीतापुर : कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने आजम खान से जेल में मुलाकात की. दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली. मुलाकात के दौरान प्रमोद कृष्णम ने आजम खान को भगवत गीता भेंट की तो आजम खान ने प्रमोद कृष्णम को खजूर खिलाए.
कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक साधु हैं. इस नाते उनका ह्रदय विराट होना चाहिए. लेकिन उनेक राज में निर्देष पर जुर्म हो रहा है, जो कि आपने आप में ही अन्याय है. उन्होंने कहा कि जेल से छूटने के बाद आजम खान से वह फिर मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें-जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर ध्यान दें अफसर: सीएम योगी
प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश का सीएम समदर्शी होना चाहिए. भेदभाव करने वाला नहीं. बता दें कि इससे पहले शिवपाल यादव भी आमज खान से मुलाकात करने सीतापुर जेल पहुंचे थे. लेकिन नाराजगी के चलते कल सपा डेलिगेशन से आजम खान ने मिलने इनकार कर दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप