उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने रायगंज भूमि परियोजना का किया निरीक्षण - लखनऊ मंडल

यूपी के सीतापुर में लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने रायगंज भूमि परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान मुकेश मेश्राम के साथ डीएम अखिलेश तिवारी मौजूद रहे.

etv bharat
निरीक्षण करते पुलिस कमिश्नर.

By

Published : Jun 23, 2020, 3:29 AM IST

सीतापुर:जनपद में लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने सिधौली तहसील क्षेत्र के मनवा चौकी स्थित रायगंज भूमि परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर मुकेश मेश्राम के साथ डीएम अखिलेश तिवारी मौजूद रहे.

सिधौली तहसील क्षेत्र में स्थित रायगंज भूमि परियोजना का लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम, सीतापुर डीएम अखिलेश तिवारी और मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार ने निरीक्षण किया. इसमें 78 परियोजनाएं हैं. परियोजना में CB, MB लेवलिंग एवं चेकडैम का कार्य किया गया है. बीते वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना के तहत 30 हेक्टर भूमि पर वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था.

डीएम अखिलेश तिवारी ने भूमि का निरीक्षण कर भूमि संरक्षण अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही वहां उपस्थित किसानों से वार्ता की. किसानों ने कहा कि हम लोगों ने काफी लगन और मेहनत से इस परियोजना को पूर्ण किया है. पिछले वर्ष इस कार्य को पूर्ण करने वाले किसानों को विभिन्न प्रजातियों के बीज देकर सम्मानित भी किया गया था. इस दौरान सीतापुर भूमि संरक्षण अधिकारी एसपी सिंह, क्षेत्राधिकारी सिधौली अंकित कुमार, उपजिलाधिकारी संतोष राय, अटरिया इंस्पेक्टर कृष्ण मोहन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details