सीतापुर: सीएम योगी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये की विकास कार्यों की समीक्षा - सीतापुर एसपी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ मण्डल के जनपदों की विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सीतापुर के भी विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यों को गुणवत्तापरक ढंग से व समयबद्वता के साथ पूर्ण किया जाए.
सीतापुर :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के अगस्त माह के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जनपद के जनप्रतिनिधियों से निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति आदि से संबंधित फीडबैक प्राप्त किया. उन्होंने विकास कार्यों को और तीव्रता के साथ किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं और विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानकों के अनुसार पूर्ण किया जाए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के मध्य अच्छा संवाद स्थापित करते हुए स्थानीय स्तर पर जनहित से जुड़े कार्यों को पूरी तत्परता, लगन, कर्मठता के साथ पूर्ण किए जाएं. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए. साथ ही आम जनमानस की समस्याओं का मिलकर त्वरित निस्तारण किया जाए. उन्होंने सामुदायिक शौचायल निर्माण बनाने की प्रगति में तेजी लाए जाने के निर्देश दियए. साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत व्यापक कार्ययोजना तैयार कराते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि एल-2 हॉस्पिटल में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाए. इसके अलावा ग्राम पंचायत घर निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए, ताकि इसका उपयोग शादी विवाह या अन्य गतिविधियों में भी किया जा सकेगा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सांसद धौरहरा रेखा वर्मा ने कोटा आवंटन प्रक्रिया पर्ची के माध्यम से कराये जाने का अनुरोध किया. विधायक लहरपुर सुनील वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में रोडवेज बस स्टॉप बनाये जाने तथा शारदा सहायक नहर के किनारे बैरीकेटिंग कराये जाने का अनुरोध किया. विधायक बिसवां महेन्द्र प्रताप सिंह ने बिसवां में केवानी नदी परियोजना पर कार्य कराये जाने, 220 केवीए पावर हाउस एवं प्रधानमंत्री जन विकास योजना के अन्तर्गत बिसवां विधानसभा क्षेत्र में तेजी से कार्य कराये जाने का अनुरोध किया. साथ ही बिसवां चीनी मिल में भुगतान शीघ्र कराये जाने का भी अनुरोध किया.