सीतापुर:सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीतापुर के गांधी मैदान में 484.41 करोड़ रुपये की लागत वाली 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. सीएम योगी बुधवार को दोपहर 2.35 बजे सिधौली कस्बे के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने 484.41 करोड़ की 167 जिले की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीतापुर हो या रामपुर बिजली सबको मिलेगी. सपा सरकार पर निशाना साधते सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 के पहले चेहरा, क्षेत्र, जाति और मजहब देखकर बिजली दी जाती थी. प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में देश के सामने यही सपना संजोया था और उन्होंने नारा भी दिया था 'सबका साथ सबका विकास' का. बीजेपी सरकार में सबका विकास हो रहा है. बीजेपी सरकार में पर्व और त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो रहे हैं और किसी दंगाई की हिम्मत नहीं कि पर्व और त्योहारों पर खलल डाले.
गरीब का कोई अन्न खाएगा तो जाएगा जेल
सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के अंदर साढ़े चार साल का समय पूरा हुआ है. प्रदेश के अंदर एक भी दंगा नहीं हुआ है. होली हो या दीपावली, रक्षाबंधन हो जन्माष्टमी या फिर कोई भी पर्व व त्योहार शांति पूर्ण तरीके से उल्लासपूर्ण तरीके से मनाए जा रहे हैं. लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए सरकार सुरक्षा भी प्रदान कर रही है. अब कोई गरीब का अन्न खाएगा तो उसे जेल जाना पड़ेगा. सीतापुर की जेल इसके लिए तो बहुत विख्यात है.
2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार चेहरा देख कर कोई भी कार्य नहीं करेगी. महिलाओं के लिए समाज के प्रत्येक तबके के लिए सरकार कार्य कर रही है. आज हर गरीब का शौचालय बन रहा है. हर गरीब को आवास मिल रहा है. हर गरीब को विद्युत कनेक्शन मिल रहा है. हर गरीब को उज्जवला योजना में कनेक्शन मिल रहा है. यहां तक उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार आने पर सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ करने का किया गया था.