सीतापुर: बारातियों को लेकर जा रही एक निजी बस दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में शारदा सहायक नहर में घुस गई, जिससे बस में सवार 6 लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायलों को सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया गया है.
सीतापुर: बारातियों को लेकर जा रही बस नहर में घुसी, 6 घायल - सीएचसी लहरपुर
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बारातियों को लेकर जा रही बस नहर में घुस गई, जिससे 6 लोग घायल हो गए. घायलों का सीएचसी लहरपुर में इलाज किया जा रहा है.
सीतापुर में ओवरटेक करने के प्रयास में बस नहर में घुसी.
लखीमपुर खीरी जा रही थी बस
- घटना कोतवाली तालगांव के लश्करपुर के समीप शारदा सहायक नहर में हुई.
- बिसवां कस्बे के मोहल्ला रायगंज निवासी कैलाश के बेटे अरविंद की बारात लखीमपुर खीरी के निघासन जा रही थी.
- रास्ते में किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बस नहर में घुस गई.
- बस के नहर में घुसने से 6 बाराती घायल हो गए.
- घायलों को सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर: फर्जी मंत्री बन फोन पर एसपी को दिखाया रौब, गिरफ्तार
- घायलों में बैजनाथ, रमेश निवासीगण लहरपुर और संदीप, सोनू व छोटू निवासी रायगंज बिसवां शामिल हैं.
- घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें सीएचसी भिजवाया.
- सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.