उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बारातियों को लेकर जा रही बस नहर में घुसी, 6 घायल - सीएचसी लहरपुर

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बारातियों को लेकर जा रही बस नहर में घुस गई, जिससे 6 लोग घायल हो गए. घायलों का सीएचसी लहरपुर में इलाज किया जा रहा है.

etv bharat
सीतापुर में ओवरटेक करने के प्रयास में बस नहर में घुसी.

By

Published : Nov 30, 2019, 8:26 PM IST

सीतापुर: बारातियों को लेकर जा रही एक निजी बस दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में शारदा सहायक नहर में घुस गई, जिससे बस में सवार 6 लोगों को चोटें आई हैं. सभी घायलों को सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया गया है.

ओवरटेक करने के प्रयास में बस नहर में घुसी.

लखीमपुर खीरी जा रही थी बस

  • घटना कोतवाली तालगांव के लश्करपुर के समीप शारदा सहायक नहर में हुई.
  • बिसवां कस्बे के मोहल्ला रायगंज निवासी कैलाश के बेटे अरविंद की बारात लखीमपुर खीरी के निघासन जा रही थी.
  • रास्ते में किसी वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में बस नहर में घुस गई.
  • बस के नहर में घुसने से 6 बाराती घायल हो गए.
  • घायलों को सीएचसी लहरपुर में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: लखीमपुर: फर्जी मंत्री बन फोन पर एसपी को दिखाया रौब, गिरफ्तार

  • घायलों में बैजनाथ, रमेश निवासीगण लहरपुर और संदीप, सोनू व छोटू निवासी रायगंज बिसवां शामिल हैं.
  • घटना की सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें सीएचसी भिजवाया.
  • सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details