सीतापुरःजनपद में रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने दलित परिवार की जमकर पिटाई कर दी है. दबंगों ने दलित की झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया. घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मंगलवार को पीड़ित परिवार ने एसपी से अपनी व्यथा बताई और पांच दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने दलित परिवार को पीटा - सीतापुर में दबंगों ने किया हमला
यूपी के सीतापुर में रास्ते के विवाद को लेकर दबंगों ने दलित परिवार पर हमला बोल दिया. इस दौरान दबंगों ने घर की महिलाओं को भी लाठी डंडों से पीटा. पीड़ित परिवार ने एसपी ऑफिस में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
लाठी डंडों से पीटा
सदरपुर थाना क्षेत्र के देवहरा गांव निवासी मुनीब का आरोप है कि गांव के ही दबंग अशोक, मनोज से रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है. जिस पर अशोक ने उसकी दीवार गिरा दी. इतना ही नहीं विरोध करने पर अशोक ने उसके घर पर धावा बोल दिया और उसकी पत्नी और मुनीब को लाठी-डंडों से जमकर पीटा. दबंगों को जब इससे भी संतुष्टि नहीं मिली तो अशोक ने अपने साथियों के साथ मुनीब की झोपड़ी गिरा दी. अशोक के साथ उनके घर की महिलाओं ने भी झोपड़ी गिराने में उनका साथ दिया.
आए दिन मारने की धमकी देते हैं दबंग
पूरे मामले को लेकर पीड़ित मुनीब अपनी पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा. वहां पीड़ित परिवार ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. मुनीब की पत्नी का कहना है दबंग आए दिन उसे और उसके परिवार वालों को मारने की धमकी दिया करते हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि विवाद को लेकर अधिकारियों के द्वारा मौके पर आकर पहले भी निस्तारण किया जा चुका है लेकिन दबंगों का कहना है हम अपने आप फैसला करेंगे. हमारी जमीन पर जबरन दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि मारपीट में घर के चार लोग घायल हो गए हैं.