सीतापुर : जिले में भैंस चोरी करने आए एक युवक की ग्रामीणों ने जंजीर से बांधकर पिटाई की. इसके बाद युवक को पेड़ से उल्टा लटका कर रखा गया. बाद में ग्रामीणों ने डायल100 की टीम को बुलाकर चोर को उनके हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
- मामला सीतापुर के थाना रामकोट के मधवापुर चितहरी का है.
- शनिवार की रात दो लोग भैंस चोरी करने आये थे, जिनमें से एक को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया.
- वहीं दूसरा चोर मौके से भागने में सफल रहा.
- पकड़े गए चोर की ग्रामीणों ने भैंस बांधने वाली जंजीर से बांध कर जमकर पिटाई की.
- इसके बाद उसे पेड़ से उल्टा लटकाकर काफी देर रखा गया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.