उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: मवेशियों को नहलाने गया किशोर तालाब में डूबा, मौत - up news

सीतापुर के महोली में मवेशियों को नहलाने गया किशोर तालाब में डूब गया. पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दूसरे दिन तालाब से शव को बरामद किया.

तालाब में डूबा किशोर

By

Published : Apr 6, 2019, 5:53 PM IST

सीतापुर : मवेशियों को नहलाने गए किशोर की तालाब में डूबने से मौत हो गई. देर शाम घर न पहुंचने पर अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दूसरे दिन तालाब से शव बरामद किया.

महोली कोतवाली इलाके के ब्रह्मावली गांव निवासी अमन (14) पुत्र श्याम किशोर शुक्रवार की शाम तालाब में मवेशियों को नहलाने गया था. जब देर शाम अगन घर नही पहुंचा तो अनहोनी की आशंका के चलते परिजनों और ग्रामीण ने उसकी तलाश शुरु कर दी.

गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे अमन की चप्पलें देखकर ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर अमन की तलाश शुरू कर दी साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी.
लेकिन देर रात तक तलाश करने के बावजूद भी अमन का पता नहीं चल सका. शनिवार की सुबह पुलिस,पीएसी की टीम स्टीमर के साथ पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर अमन की तलाश की, लेकिन नाकाम रहे.

इसी दौरान पड़ोसी गांव के पूर्व प्रधान हरिवंश त्रिवेदी वहां पहुंचे और तालाब में छलांग लगाकर अमन के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details