सीतापुर:बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने सोमवार को हाईवे पर संचालित कम्युनिटी किचन का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने संचालकों का धन्यवाद दिया और लोगों से पीएम केयर फंड में सहयोग करने की अपील की.
सीतापुर: सांसद ने कम्युनिटी किचन का लिया जायजा, लोगों से की मदद की अपील - सीतापुर में कोरोना वायरस
सीतापुर में बीजेपी सांसद राजेश वर्मा ने कम्युनिटी किचन का जायजा लिया. बीजेपी सांसद ने बताया कि उन्होंने लोगों को प्रेरित करके करीब 35 लाख रुपये पीएम केयर फंड में जमा करवाए हैं.
सांसद राजेश वर्मा भी वैश्विक महामारी के इस दौर में सामाजिक सहयोग करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही अन्य लोगों को भी इसकी प्रेरणा दे रहे हैं. सोमवार को उन्होंने कांशीराम कालोनी के परिवारों के लिए संचालित कम्युनिटी किचन का जायज़ा लिया. यहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दो से ढाई हजार लोगों के लिए रोजाना भोजन व्यवस्था करने की सराहना की.
बीजेपी सांसद ने बताया कि उन्होंने लोगों को प्रेरित करके करीब 35 लाख रुपए पीएम केयर फंड में जमा करवाए हैं और यह क्रम लगातार जारी है. उन्होंने इसमें सहयोग करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया.