उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करोड़पति हैं बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा, तीन बार रह चुके हैं सीतापुर के सांसद

सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा करोड़पति प्रत्याशियों की सूची में शामिल हैं. बता दें कि इनके पास करीब साढ़े पांच करोड़ की संपत्ति है. वहीं इनकी पत्नी के नाम भी करीब 92 लाख रुपये की संपत्ति है.

By

Published : Apr 20, 2019, 5:01 PM IST

करोड़पति प्रत्याशियों में शामिल हैं बीजेपी प्रत्याशी.

सीतापुर: सीतापुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेश वर्मा साढ़े पांच करोड़ से भी ज्यादा की हैसियत रखते हैं. तीन बार सांसद रह चुके राजेश वर्मा ने पिछले पांच वर्षों के भीतर दो करोड़ की आय का इजाफा किया है. राजेश वर्मा असलहे, कार और जेवरात के शौकीन हैं. वहीं इनकी पत्नी की हैसियत भी 92 लाख के करीब है, जिसमें चल और अचल संपत्ति शामिल है.

करोड़पति प्रत्याशियों में शामिल हैं बीजेपी प्रत्याशी.

राजेश वर्मा के बारे में जानकारी

  • तंबौर कस्बे के संगत टोला के रहने वाले राजेश वर्मा ने परास्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.
  • इनके द्वारा दिए गए शपथ पत्र के अनुसार ये 1 करोड़ 98 लाख 62 हजार 542 रुपये की चल-संपत्ति के मालिक हैं.
  • मकान और जमीनें आदि मिलाकर कुल 3 करोड़ 57 लाख की अचल संपत्ति इनके पास है.
  • राजेश वर्मा के पास रायफल, रिवाल्वर और चौपहिया वाहन के अलावा ट्रैक्टर भी है.
  • साल 2014 में सांसद का नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ इन्होंने जो शपथ पत्र दाखिल किया था, उसके मुताबिक इनके पास 1 करोड़ 9 लाख 41 हज़ार 419 रुपये की चल संपत्ति थी.
  • वहीं उस समय इनके पास 2 करोड़ 29 लाख रुपये की अचल संपत्ति थी.
  • राजेश वर्मा पेट्रोल पंप और प्लाईवुड फैक्ट्री के मालिक भी हैं.
  • इनकी पत्नी रंजना वर्मा के पास 32 लाख 77 हजार 240 रुपये की चल संपत्ति है.
  • वहीं करीब 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी इनकी पत्नी के नाम है.
  • पिछले पांच वर्षों में इनकी हैसियत में भी करीब 17 लाख रुपये का इजाफा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details