सीतापुर:महोली कोतवाली क्षेत्र के चमखर गांव निवासी कमलेश पांडेय अपने बेटे अखिल पांडेय के साथ बाइक से बिसवां आए हुए थे. जहां से वह बुधवार शाम अपने घर को जा रहे थे. इसी दौरान बिसवां कोतवाली क्षेत्र के नगरपालिका कार्यालय के पास एक ट्रक ने बाइक सवार पिता पुत्र को रौद दिया. हादसे में पिता कमलेश पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बेटा अखिल गंभीर रूप से घायल हो गया.
ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौदा, एक की मौत
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पिता की मौत हो गई वही पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सीतापुर में सड़क हादसा
घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. सड़क हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अखिल को सीएचसी बिसवां में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक पिता के शव ोको पोस्टमार्टम के लिए के जिला मुख्यालय भेज दिया है. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.