उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां जेल में रख रहे रोजा, जेल प्रशासन कर रहा सहरी और इफ्तार का इंतजाम - सीतापुर की खबरें

सीतापुर जिला जेल में बंद सपा सांसद आजम खां रोजा रख रहे हैं. अन्य कैदियों की तरह उनके लिए भी जेल प्रशासन सहरी और इफ्तार का इंतजाम कर रहा है.

mp azam khan raza fasting
mp azam khan raza fasting

By

Published : May 3, 2020, 10:18 AM IST

सीतापुर: जिला जेल में सांसद आज़म खां सहित करीब 200 लोग रोजा रख रहे हैं. इन सभी रोजेदारों के लिए जेल प्रशासन सहरी और इफ्तार का इंतजाम कर रहा है. इसके अलावा लॉकडाउन के इस दौर में कैदियों को योग और प्राणायाम भी सिखाया जा रहा है.

मुस्लिम धर्म में रमजान के महीने को इबादत के लिए खासतौर पर अहम माना जाता है. लिहाजा जेल में निरुद्ध बंदी और कैदी भी अल्लाह को राजी करने के लिए रोजा रखकर अपने गुनाहों से तौबा करते हैं. इस समय कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण लॉकडाउन लागू है, लिहाजा जेल में 18 मार्च के बाद से मुलाकात पर पाबंदी लगी हुई है. ऐसे में इन रोजेदारों के लिए सहरी और इफ्तार की व्यवस्था जेल प्रशासन द्वारा की जा रही है.

जानकारी देते जेल अधीक्षक.

जेल अधीक्षक डी.सी. मिश्रा ने बताया कि सपा सांसद आज़म खां पूरे माह रोजा रख रहे हैं. जेल में अन्य रोजेदारों की भांति उन्हें भी अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. इसके अलावा जेल में योग और प्राणायाम के कार्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं. कोरोना वायरस के मद्देनजर जेल को सैनिटाइज करने के लिए एक टीम गठित है जो रोजाना इसे सैनिटाइज करती है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान ट्रेन टिकट की कीमत मात्र 50 रुपये : किशन रेड्डी

ABOUT THE AUTHOR

...view details