सीतापुर. रामपुरकला थाना इलाके में बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक को गोली मारकर ढाई लाख से भरा बैग लूट लिया. नाजुक हालत में उसे बिसवां स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. यहां उसे गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.
रामपुरकला के ग्राम ब्रह्मा पुरवा मजरा सरसा खुर्द निवासी अंबुज पुत्र महेश अपने भाई पंकज वर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम अमझला में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की बीसी पर जा रहे थे. इसी बीच ग्राम अमझला और पचहत्तर के बीच में अज्ञात बेखौफ असलहा बंद बदमाशों ने उसकी बाइक को रोक लिया. रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. काफी देर बदमाशों और अंबुज के बीच में गुथमगुत्था हुई. इसके बाद बदमाशों ने उसके पेट में गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए.