उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीसी संचालक को गोली मारकर ढाई लाख की लूट जानें क्या है मामला

रामपुरकला थाना इलाके में बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक को गोली मारकर ढाई लाख से भरा बैग लूट लिया. घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह और कस्बा इंचार्ज शशांक पांडेय पहुंचे थे.

By

Published : Mar 5, 2022, 10:24 PM IST

etv bharat
बीसी संचालक को गोली मारकर ढाई लाख रुपये की लूट

सीतापुर. रामपुरकला थाना इलाके में बेखौफ बाइक सवार लुटेरों ने बीसी संचालक को गोली मारकर ढाई लाख से भरा बैग लूट लिया. नाजुक हालत में उसे बिसवां स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. यहां उसे गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया.

रामपुरकला के ग्राम ब्रह्मा पुरवा मजरा सरसा खुर्द निवासी अंबुज पुत्र महेश अपने भाई पंकज वर्मा के साथ बाइक पर सवार होकर ग्राम अमझला में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की बीसी पर जा रहे थे. इसी बीच ग्राम अमझला और पचहत्तर के बीच में अज्ञात बेखौफ असलहा बंद बदमाशों ने उसकी बाइक को रोक लिया. रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. काफी देर बदमाशों और अंबुज के बीच में गुथमगुत्था हुई. इसके बाद बदमाशों ने उसके पेट में गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए.

इसे भी पढेंःआजमगढ़: युवक को गोली मार लूटे 1.30 लाख रुपये

प्रत्यक्षदर्शी पंकज ने बताया कि बैग में ढाई लाख थे. आनन-फानन घायल बीसी संचालक को बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है. घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह और कस्बा इंचार्ज शशांक पांडेय पहुंचे. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि घटना थाना रामपुर कला थाना क्षेत्र में हुई है. घटना की जानकारी पर पुलिस क्षेत्राधिकारी, बिसवां पुलिस क्षेत्राधिकारी सिधौली मौके पर पहुंचे थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details