सीतापुरः पिछले कई वर्षों से यहां आतिशबाजी का अवैध कारोबार होता रहा है, जिसके चलते कई बार विस्फोट जैसे बड़े हादसे हो चुके हैं. जिसमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी. इस बार प्रशासन सतर्कता के दृष्टि से थानाध्यक्षों को इसका जिम्मेदार बनाया है.
13 अक्टूबर को सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुंवा बाजार में हुए एक विस्फोट में घर की छत और दीवार के परखच्चे उड़ गए थे. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हुए थे. घटना के अगले दिन यानी 14 अक्टूबर को चलाये गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने महमूदाबाद इलाके में अवैध आतिशबाजी का करीब 6 कुंटल सामान बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था.