उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः अवैध पटाखा कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त, थानाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार - बकहुंवा बाजार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में दीपावली पर्व के मद्देनजर एक बार फिर आतिशबाजी का अवैध कारोबार जोर पकड़ने लगा है. पिछले दिनों अवैध रूप से पटाखा बनाते समय एक मकान के ध्वस्त और एक महिला की मौत ने प्रशासन के कान खड़े कर दिए थे. लिहाजा प्रशासन ने इसको लेकर सख्त कदम उठाया है.

dm sitapur

By

Published : Oct 22, 2019, 6:20 PM IST

सीतापुरः पिछले कई वर्षों से यहां आतिशबाजी का अवैध कारोबार होता रहा है, जिसके चलते कई बार विस्फोट जैसे बड़े हादसे हो चुके हैं. जिसमें लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी. इस बार प्रशासन सतर्कता के दृष्टि से थानाध्यक्षों को इसका जिम्मेदार बनाया है.

अवैध पटाखा कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त.

13 अक्टूबर को सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुंवा बाजार में हुए एक विस्फोट में घर की छत और दीवार के परखच्चे उड़ गए थे. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हुए थे. घटना के अगले दिन यानी 14 अक्टूबर को चलाये गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने महमूदाबाद इलाके में अवैध आतिशबाजी का करीब 6 कुंटल सामान बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

पढ़ेंः-सीतापुर: कमलेश तिवारी के परिजनों से मिले डीएम, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा

अवैध पटाखे के कारोबार पर लगाम लगाने कि लिए लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. सभी थानाध्यक्षों को खास हिदायत दी जा चुकी है. फिर भी यदि किसी के थाना क्षेत्र में आतिशबाजी का अवैध कारोबार संचालित पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी.
-अखिलेश तिवारी, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details