सीतापुर: कोरोना वायरस को लेकर लागू किये गए लॉक डाउन के चौथे दिन जिला प्रशासन ने बेसहारा लोगों को रैनबसेरों में ठहरने की व्यवस्था कराई साथ ही उनके भोजन का भी प्रबंध किया गया है. इसके अलावा कलेक्ट्रेट, जिला आपूर्ति कार्यालय और सीएमओ के शिविर कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसमें आने वाली सूचनाओं पर कार्रवाई की जा रही है.
जनपद में लोगों को दी जा रही आवश्यक वस्तुएं
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरे जनपद में लोगों को खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टीमें लगाई गई हैं. मुख्य विकास अधिकारी को इसका नोडल अफसर बनाया गया है. कलेक्ट्रेट में स्थापित कंट्रोल रूम में जो भी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं उन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को इस कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम का नम्बर 05862-245753 है. इसके अलावा आपूर्ति कार्यालय में भी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो खाद्य पदार्थों की आपूर्ति पर निगरानी रखेगी. यहां पर मोबाइल नंबर 9415054701 और 9452807940 को सक्रिय रखा गया है. जिनको दवा आदि की जरूरत है, उसके लिए ड्रग इंस्पेक्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि उन्हें दवा की दुकानों तक जाने की अनुमति या उनके घर पर दवा पहुंचाने की व्यवस्था की जा सके.