उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पुरानी रंजिश में सरेराह मारी युवक को गोली - सीतापुर में फायरिंग

यूपी के सीतापुर जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली.

By

Published : Aug 23, 2019, 11:43 PM IST

सीतापुर:शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेराह एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान दो गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया है.

बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली.

क्या है पूरा मामला

  • शहर कोतवाली इलाके का रहने वाला शिवम सिंह शुक्रवार दोपहर बाइक से कहीं जा रहा था.
  • रास्ते में पक्का पुल के पास दूसरी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ कई फायर किए.
  • फायरिंग के दौरान दो गोलियां शिवम सिंह को लगी और वह वहीं गिर पड़ा.
  • आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया.

ये भी पढे़ं: सीतापुर: गंभीर रूप से झुलसी किशोरी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत

शिवम की शानू नामक व्यक्ति से पुरानी रंजिश चल रही थी. उसने वर्ष 2017 में शिवम के खिलाफ हमले का केस दर्ज कराया था. शिवम का आरोप है कि शानू ने अपने साथी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
-योगेंद्र सिंह, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details