सीतापुर:शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने सरेराह एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान दो गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ रेफर कर दिया है.
क्या है पूरा मामला
- शहर कोतवाली इलाके का रहने वाला शिवम सिंह शुक्रवार दोपहर बाइक से कहीं जा रहा था.
- रास्ते में पक्का पुल के पास दूसरी बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ कई फायर किए.
- फायरिंग के दौरान दो गोलियां शिवम सिंह को लगी और वह वहीं गिर पड़ा.
- आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया.