सीतापुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से पांच वर्षीय बच्चे की मौत - सीतापुर समाचार
सीतापुर में तेज रफ्तार पिकअप ने एक पांच वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी. इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई. वहीं पिकअप चालक मौके से फरार हो गया.
सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के महमूदाबाद सिधौली मार्ग पर भंडिया गांव में सड़क किनारे जा रहे पांच वर्षीय बच्चे को एक तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक पिकअप लेकर फरार मौके से हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भंडिया गांव में आर्यन पुत्र हरिशंकर बुधवार को सड़क के किनारे अपने घर की ओर जा रहा था. इस दौरान महमूदाबाद की तरफ से आ रही एक अज्ञात तेज रफ्तार डाला ने आर्यन को टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जब तक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक डाला चालक डाला लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.