उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार, 40 लाख का सामान बरामद - 4 thieves arrested with goods of 40 lacs

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से 40 लाख रुपये का सामान बरामद हुआ है.

पुलिस के गिरफ्त में चोर.
पुलिस के गिरफ्त में चोर.

By

Published : Mar 17, 2021, 12:22 PM IST

सीतापुर:उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस व स्वाट टीम ने रिलायंस जिओ टावर से बैटरी चुराने वाले अंतर राज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 40 लाख रूपये का सामान बरामद किया है.

बीती रात जिले के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के मिश्रिख नैमिषारण्य जाने वाले मार्ग पर स्थिति नहर पुलिया के पास लगे रिलायंस जिओ टावर के पास एक कार में 4 संदिग्ध लोगों की सूचना पुलिस और स्वाट टीम को मिली थी. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 अभियुक्तों गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस को 40 लाख रुपये का सामान बरामद किया है. पुलिस ने गैंग के पास से एक कार भी बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुई टावर से बैटरी चोरी की 36 घटनाओं में से 24 घटनाओं का खुलासा किए जाने का दावा किया है.

अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह ने बताया की मिश्रिख नैमिषारण्य जाने वाले मार्ग पर स्थिति नहर पुलिया से अंदर लगे रिलायंस जिओ टावर के पास एक कार में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए. जिसकी सूचना पर मिश्रिख कोतवाली स्वाट सहित सर्विलांस की टीम को संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी को लेकर लगाया गया. पुलिस टीम ने संदिग्ध रूप से खड़ी HR 26/AS- 2911 की घेराबंदी करते हुए गाजियाबाद का रहने वाला मिराज सीतापुर जनपद के विसवां निवासी आरिफ, बागपत निवासी जीशान व नई दिल्ली का रहने वाला सलीम को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सभी लोगों ने रिलायंस जिओ टावर से चोरी की योजना बनाने की बात को स्वीकार किया.

पुलिस ने इनके पास से 16 रिलायंस जिओ टावर की बैटरी जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक रिलायंस जिओ टावर बैटरी चोरी करने वाले गैंग का मिराज सरगना है. इसके ऊपर विभिन्न जनपदों में 23 मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढे़ं-मैरिज गार्डन से दिनदहाड़े कार चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details