सीतापुरः जिले के तहसील क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम व प्राइवेट क्लीनिक का एसडीएम राजीव पाण्डेय व सीओ अभय प्रताप मल्ल ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 26 क्लीनिक सील कर दिए. साथ ही मौके पर मिले मरीजों की स्क्रीनिग भी कराई गई, जिसमें निगेटिव पाए जाने पर सभी मरीजों को सम्बन्धित सीएचसी में भर्ती कराने की कार्रवाई की गई.
सीतापुरः 26 प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंग होम सील - सीओ अभय प्रताप मल्ल
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सोमवार को एसडीएम और सीओ ने छापा मार कर 26 प्राइवेट नर्सिग होम और अस्पतालों को सील कर दिया. साथ ही उन्होंने अस्पताल संचालकों को नोटिस भी जारी किया है.
प्राइवेट अस्पताल संचालकों को नोटिस
जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को एसडीएम राजीव पाण्डेय व सीओ अभय प्रताप मल्ल ने डॉक्टरों की संयुक्त टीम के साथ तहसील क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक मिश्रिख, मछरेहटा, गोंदलामऊ का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने 26 प्राइवेट नर्सिग होम और क्लीनिक बंद कराकर सील कर दिए. साथ ही एसडीएम ने संचालकों को नोटिस सौंपा है.
प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध क्लीनिक, नर्सिग होम चलाने वालों में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की जद में आने वालों में सीमा हास्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेंटर, कबीर नर्सिंग होम, फिरदौस क्लीनिक आदि शामिल हैं.