सीतापुर: कोरोना वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी सतर्कता बरत रहा है. जिले में अब तक 13356 लोगों को होम क्वारंटाइन कराया जा चुका है. 11 लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे जो सभी निगेटिव आये हैं. इसके अलावा तीन अस्पतालों को कोरोना के मद्देनजर तैयार किया जा रहा है.
सीतापुर में 13356 लोगों को कराया गया होम क्वारंटाइन - होम क्वारंटाइन
कोरोना को लेकर जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है. अब तक जिले में 13356 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसमें से 687 लोगों की क्वारंटाइन अवधारणा पूरी हो चुकी है जबकि 12669 लोग अभी भी क्वारंटाइन हैं. इसके अलावा 2166 अन्य संस्थाओं के भवनों में क्वारंटाइन हैं जिनका मेडिकल चेकअप भी कराया जा चुका है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना को लेकर जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है. अब तक जिले में 13356 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसमें से 687 लोगों की क्वारंटाइन अवधारणा पूरी हो चुकी है जबकि 12669 लोग अभी भी क्वारंटाइन हैं. इसके अलावा 2166 अन्य संस्थाओं के भवनों में क्वारंटाइन हैं जिनका मेडिकल चेकअप भी कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस जिले से अब तक 11 लोगों के कोरोना जांच के सैम्पल भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सीएमओ ने यह भी बताया कि कोरोना के मद्देनजर तीन अस्पताल तैयार किये जा रहे हैं जिनमें एक पूरी तरह तैयार है जबकि दो अस्पताल तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा जिन डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया गया है उनके 14 दिन रुकने की व्यवस्था की जा रही है. 14 दिन ड्यूटी करने के बाद वे अपने घर भेज दिए जायेंगे उसके बाद नए डॉक्टरों की टीम 14 दिन तक ड्यूटी करेगी. इन डॉक्टरों के ठहरने के लिए दो होटलों को प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया है.