उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में 13356 लोगों को कराया गया होम क्वारंटाइन - होम क्वारंटाइन

कोरोना को लेकर जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है. अब तक जिले में 13356 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसमें से 687 लोगों की क्वारंटाइन अवधारणा पूरी हो चुकी है जबकि 12669 लोग अभी भी क्वारंटाइन हैं. इसके अलावा 2166 अन्य संस्थाओं के भवनों में क्वारंटाइन हैं जिनका मेडिकल चेकअप भी कराया जा चुका है.

सीतापुर में 13356 लोंगो को कराया गया होम क्वारंटाइन
सीतापुर में 13356 लोंगो को कराया गया होम क्वारंटाइन

By

Published : Apr 2, 2020, 6:17 PM IST

सीतापुर: कोरोना वायरस को लेकर जिले का स्वास्थ्य महकमा पूरी सतर्कता बरत रहा है. जिले में अब तक 13356 लोगों को होम क्वारंटाइन कराया जा चुका है. 11 लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे जो सभी निगेटिव आये हैं. इसके अलावा तीन अस्पतालों को कोरोना के मद्देनजर तैयार किया जा रहा है.

सीतापुर में 13356 लोंगो को कराया गया होम क्वारंटाइन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक वर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना को लेकर जिले में पूरी सतर्कता बरती जा रही है. अब तक जिले में 13356 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इसमें से 687 लोगों की क्वारंटाइन अवधारणा पूरी हो चुकी है जबकि 12669 लोग अभी भी क्वारंटाइन हैं. इसके अलावा 2166 अन्य संस्थाओं के भवनों में क्वारंटाइन हैं जिनका मेडिकल चेकअप भी कराया जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस जिले से अब तक 11 लोगों के कोरोना जांच के सैम्पल भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

सीतापुर में 13356 लोंगो को कराया गया होम क्वारंटाइन

सीएमओ ने यह भी बताया कि कोरोना के मद्देनजर तीन अस्पताल तैयार किये जा रहे हैं जिनमें एक पूरी तरह तैयार है जबकि दो अस्पताल तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा जिन डॉक्टरों को ड्यूटी पर लगाया गया है उनके 14 दिन रुकने की व्यवस्था की जा रही है. 14 दिन ड्यूटी करने के बाद वे अपने घर भेज दिए जायेंगे उसके बाद नए डॉक्टरों की टीम 14 दिन तक ड्यूटी करेगी. इन डॉक्टरों के ठहरने के लिए दो होटलों को प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details