सिद्धार्थनगर: जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र में सिलोखरा चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास 2 जनवरी की सुबह संदिग्ध अवस्था में 25 वर्षीय युवक अर्पित की लाश मिली थी. मृतक अर्पित के भाई ने पुलिस को बताया कि वह 19 दिनों से ससुराल में रह रहा था. परिजनों ने इस मामले में अर्पित के साले, ससुर और पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी.
युवक की हत्या के मामले में पत्नी-ससुर और साला गिरफ्तार
यूपी के सिद्धार्थनगर में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी, ससुर और साले को गिरफ्तार किया है. 25 वर्षीय अर्पित का शव 2 जनवरी को जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र में मिला था.
इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. सोमवार रात 8 बजे मुखबिर ने सूचना दी की तीनों आरोपी गोंडा जिले के थाना खोड़ारे क्षेत्र में चन्द्रदीप घाट स्थित मंदिर के पास मौजूद हैं और वहीं से कहीं भागने के फिराक में हैं. सूचना मिलते ही भवानीगंज थाने की संयुक्त टीम प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार सिंह, एसआई अर्जुन सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को तीनों आरोपियों को सिद्धार्थनगर जिला न्यायालय पेश किया गया है. उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अर्पित की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया गया है.