सिद्धार्थनगर:43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की बॉर्डर चौकी ककरहवा की स्पेशल नाका पार्टी ने 4200 किलोग्राम मटर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से एक कार, एक पिकअप और दो साइकिलें बरामद हुई हैं. स्पेशल नाका पार्टी ने भारत-नेपाल सीमा पर स्तम्भ संख्या 544(36) के पास से दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक तस्कर जनपद सिद्धार्थनगर का रहने वाला है, जबकि, दूसरा तस्कर नेपाल के जिला कपिलवस्तु का रहने वाला है.
सिद्धार्थनगर: SSB ने कनाडियन मटर के साथ दो तस्करों को दबोचा - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने भारत-नेपाल से कनाडियन मटर की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
दोनों तस्करों को अवैध रूप से कार और पिकअप के जरिए नेपाल से भारत में मटर की तस्करी करते समय गिरफ्तार किया गया. जब्त किए गए सामान के साथ तस्करों को सीमा शुल्क कार्यालय को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. सीमा शुल्क कार्यालय ने जब्त किये गए सामान की कुल कीमत 13 लाख 50 रुपये आंकी है.
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि, एसएसबी भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये गस्ती के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है. जिससे भारत-नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर रोक लग सके.