उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर-नेपाल सीमा का एसपी ने लिया जायजा, खुलने के दिख रहे आसार

कोराना काल में लॉकडाउन लगने के बाद से सिद्धार्थनगर व नेपाल की 68 किलोमीटर की खुली सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. अब अनलॉक-5 होने के बाद बॉर्डर खुलने के आसार दिख रहे हैं. इसके लिए एसपी ने पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग की और बॉर्डर की सुरक्षा का जायजा लिया.

सिद्धार्थनगर-नेपाल सीमा के खुलने के दिख रहे आसार
सिद्धार्थनगर-नेपाल सीमा के खुलने के दिख रहे आसार

By

Published : Oct 10, 2020, 11:07 AM IST

सिद्धार्थनगर: कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के बाद से जिला सिद्धार्थनगर और नेपाल की 68 किलोमीटर की खुली सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. अब अनलॉक-5 होने के बाद बॉर्डर खुलने के आसार दिख रहे हैं. आगामी त्योहारों को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग की और बॉर्डर की सुरक्षा का भी जायजा लिया.

इस पेट्रोलिंग में पुलिस अधीक्षक पुलिस फोर्स के साथ पूरे शहर समेत बढ़नी स्टेशन की सुरक्षा से रूबरू हुए और आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाया. वहीं आपको बताते चलें कि भारत नेपाल की अति संवेदनशील सीमा बढ़नी सीमा को माना जाता है. बॉर्डर पर कई बार कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है. एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि आगामी त्योहारों को लेकर मीटिंग करके बॉर्डर की सुरक्षा के लिए निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details