उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार - सिद्धार्थनगर क्राइम की खबरें

सिद्धार्थनगर पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

चार चोर गिरफ्तार
चार चोर गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2021, 6:02 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले में पुलिस ने चोर गैंग के चार चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से सोने-चांदी के जेवर, नगद रुपये और डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कई मामले हैं दर्ज

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जिले में कई मुकदमे दर्ज हैं. बस्ती जिले में भी मुकदमा दर्ज है. बीती रात मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस टीम ने इन चारों को जमुआर नाले के पास से गिरफ्तार कर लिया. चोर नेपाल जाकर चोरी का सामान बेचने की फिराक में थे. इनके पास से सोने-चांदी के जेवरात, 56,500 रुपये नगद, एक कट्टा, 1 कारतूस, 2400 नशीली गोलियां और डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ है. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है.

टीम को मिला इनाम
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने बताया कि एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने जमुआर नाले के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नगदी, जेवरात, कट्टा आदि बरामद हुए हैं. संयुक्त टीम को पांच हजार रुपये इनाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details