उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने पहुंच युवक ने लगाई इंसाफ की गुहार, बोला- जबरन कराया गया धर्मांतरण

सिद्धार्थनगर में एक हिन्दू युवक ने आरोप लगाया है कि 2019 में जबरदस्ती एक व्यक्ति द्वारा उसका धर्मांतरण करवाया गया. कई बार पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

etv bharat
धर्मांतरण केस

By

Published : Apr 8, 2022, 8:14 PM IST

सिद्धार्थनगर:जनपद में जबरन धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है. यहां एक हिन्दू युवक का आरोप है कि 2019 में जबरदस्ती उसका धर्मांतरण करवा दिया गया. उसे धमकी दी गई कि यदि अगर उसने धर्म बदलने की कोशिश की तो उसे जान से मार देंगे. इसकी शिकायत उसने कई बार पुलिस से भी की लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका नाम रामराज यादव था और वह हिन्दू धर्म के अहीर (यादव) बिरादरी से है. 2019 में वह एक प्रराइवेट क्लिनिक में कार्य करता था. वहां डॉ. फारुकी द्वारा उसका जबरन धर्मांतरण करवाया और उससे कुरान की आयते पढ़ाई गई.

साथ ही उसका खतना करवा कर उसका नाम करम हुसैन रख दिया गया. इसी नाम से आधार कार्ड भी बनवा दिया गया. पीड़ित ने आगे कहा कि उसने इस मामले को लेकर थाने और अधिकारियों तक न्याय की गुहार लगाई. उसको इंसाफ नहीं मिला. इसके बाद वह जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचा और कहा कि अगर यहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेगा.

धर्मांतरण केस

यह भी पढ़ें: गरीब की झोपड़ी और दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर: सीएम योगी

वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि इटवा थानाक्षेत्र का रहने वाले एक युवक ने डुमरियागंज के रहने वाले व्यक्ति पर जबरन धर्मांतरण करवाने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details