सिद्धार्थनगर: जिले में शनिवार कोशोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोगबारी में बड़ी दुर्घटना हो गई. एक जर्जर मकान गिरने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
शोहरतगढ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगीबारी में शनिवार शाम को पुराने पक्का मकान की छत भरभराकर गिर गई. छत के नीचे दबकर दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पुराने मकान के नीचे गांव के बच्चे खेल रहे थे. खेलते समय मकान का छज्जा बच्चों पर गिर पड़ा. इस हादसे में विशाल (7) पुत्र उमेश, गौतम (8)पुत्र राजनाथ की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही अनुज (11)पुत्र कैलाश,गोरव(5) पुत्र कैलाश,मंजू (45) पत्नी राजू गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.