उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल - सिद्धार्थनगर दो पुलिसवालें घायल

सिद्धार्थनगर में मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. घायल पुलिसकर्मियों में एक दारोगा शामिल है.

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2021, 3:14 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले के बांसी कोतवाली क्षेत्र के करही सुकरौली के बीच गुरुवार देर रात एक बदमाश से एसटीएफ गोरखपुर, एसओजी टीम सिद्धार्थनगर और बांसी कोतवाली पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी संजय ऊर्फ भेल्लर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मियों को भी गोली लग गई. घायल पुलिसकर्मियों में एक दारोगा शामिल है.

मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:सिद्धार्थनगर का ब्लैक राइस सिंगापुर में होगा निर्यात

अपराधी के पैर में लगी गोली

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी को पकड़ने के प्रयास के दौरान मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में संजय ऊर्फ भेल्लर नाम का अपराधी पकड़ा गया है. अपराधी के पैर में गोली लगी है. साथ ही दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. घायल पुलिसकर्मियों और बदमाश का इलाज नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांसी में चल रहा है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

कई मुकदमों में था वांछित

पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित था. बदमाश पर 35 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं. बदमाश कई दिनों से वांक्षित चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details